तृतीय अधिवेशन- (दि. 27, 28 अक्तूबर, 1991, पुणे)

डॉ.निशा ढवळे, अध्यक्ष, हिंदी विभाग, एस.एन.डी.टी.महिला महाविद्यालय, पुणे के संयोजन में दि.27 एवं 28 अक्तूबर, 1991 में संपन्न हुआ। प्रो.डॉ.निशिकांत मिरजकर (दिल्ली) तथा मा.डॉ. पतंगराव कदम जी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

  • नई कार्यकारिणी का चयन:

दि. 27 तथा 28 अक्तूबर, 1991 में पुणे अधिवेशन में सर्वसम्मति से महाराष्ट्र हिंदी परिषद की कार्यकारिणी का विधिवत अविरोध चयन हुआ।
अध्यक्ष- डॉ. वसंत केशव मोरे (कोल्हापुर)
उपाध्यक्ष- डॉ.गो.रा. कुलकर्णी (सांगली)
कोषाध्यक्ष- प्राचार्य ने. ब. गुंडे (सांगली)
प्रधान सचिव- डॉ. सुधाकर गोकाककर (गडहिंग्लज)